आजकल ईबुक का युग है। आजकल के हाथ में मोबाईल आ गया है और साथ-साथ ज्ञान के कई दरवाजे खुल गए हैं। अतः इसी कड़ी के अंतर्गत आप सभी की सुविधा के लिए कुछ इ-किताबों का पुस्तकालय निर्माण करने की कोशिश है। इसमें विभिन्न विधाओं की किताबें उपलब्ध हो यही एक प्रयास है। आशा है सभी को यह किताबें पसंद आएगी। पसंद आने पर अपने सुझाव एवं प्रतिक्रया देना न भूले।
किताबों को पढ़ने के लिए किताब के शीर्षक पर क्लीक कीजिए आपके लिए किताब पढ़ने तथा डाउनलोड करने की सुविधा के साथ उपलब्ध हो जाएगी
सौजन्य:हिंदी अध्यापक समूह
No comments:
Post a Comment